गुजरात के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से पूछा धनिये और मैथी के बीच का फर्क

Webdunia
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (21:09 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को 'भारत बंद' का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पर हमला किया और इसके नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें धनिये और मैथी के बीच का फर्क पता है। कांग्रेस ने कृषि संगठनों के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का नेतृत्व किया है।
ALSO READ: Farmers protest LIVE Updates : 13 किसान नेताओं के साथ गृह मंत्री शाह की बातचीत, मोदी कैबिनेट की बैठक कल
मेहसाणा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रूपाणी ने कहा कि गांधी और उनकी पार्टी जिन सुधारों की कभी वकालत करती थी, आज उन्हीं का विरोध करने की राजनीति में संलिप्त है। रूपाणी ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें धनिये और मैथी में फर्क पता है? वे मेहसाणा में 287 करोड़ रुपए की लागत वाली नर्मदा नहर आधारित पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखने पहुंचे थे।
ALSO READ: CM केजरीवाल बोले- अगर मुझे रोका नहीं जाता तो मैं किसानों का समर्थन करने जाता
मुख्यमंत्री ने पूछा कि 2019 के चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि अगर वह सत्ता में आती है तो एपीएमसी कानून में बदलाव करेगी और किसानों को इन बाजारों के बाहर अपने उत्पाद बेचने की स्वतंत्रता देगी। अब जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये सुधार किेए हैं तो कांग्रेस इनका विरोध क्यों कर रही है?
 
रूपाणी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक की थी और उनसे कहा था कि एपीएमसी से सब्जियों एवं फलों को हटाएं ताकि कीमतें नीचे आ सकें। अब जब हम किसानों को सशक्त बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। लोग जवाब चाहते हैं कि पार्टी इस तरह का रुख क्यों अपना रही है? (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख