गुजरात में सरकारी बस के पुल के गिरने से 37 लोगों की मौत

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (23:42 IST)
अहमदाबाद। दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले में राज्य परिवहन की एक बस के एक पुल से पूर्णा नदी में गिर जाने पर कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
नवसारी के पुलिस अधीक्षक एमएस भरदा ने बताया, ‘सुपा गांव के पास एक पुल से बस के पूर्णा नदी में गिर जाने के बाद से 36 शवों को निकाला गया है।’ 
 
उन्होंने बताया कि बस नवसारी से उकाई जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। हम नहीं जानते कि बस में कितने लोग सवार थे लेकिन यह बताया गया है कि यह भरी हुई थी। नवसारी यहां से 285 किलोमीटर के फासले पर स्थित है।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग, 108 एंबुलेंस सेवा जैसी एजेंसियां मौके पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं। भरदा ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। घायल यात्रियों को नवसारी के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें