अहमदाबाद। गुजरात में भाजपा ने नगरपालिका की नौ सीटों पर हुए उपचुनावों में छह सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर बाजी मारी। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य भर में दस नगरपालिकाओं की 15 सीटों पर उपचुनावों की घोषणा की थी। इनमें से पांच स्थानीय निकायों की छह सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया। निर्विरोध जीतने वालों में पांच भाजपा से और एक निर्दलीय था।
आयोग ने एक बयान में कहा कि बाकी बची नौ सीटों के लिये पांच नगर पालिकाओं में उप चुनाव हुए। इन सीटों पर सात जुलाई को मतदान हुआ। मतगणना आज सुबह हुई।
आयोग ने कहा, 'नौ सीटों में से छह पर भाजपा के उम्मीदवार जीते जबकि तीन पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत हुई।'