सरकारी कर्मचारी के घर में घुसा बंदूकधारी, कार को लगाई आग

रविवार, 26 मार्च 2017 (13:41 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में एक अज्ञात बंदूकधारी एक सरकारी कर्मचारी के घर में घुस गया और एक कार को आग लगा दी।
 
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना के दौरान बारामुला जिला जेल में काम करने वाला कर्मचारी मोहम्मद सुबहान भट्ट जिले के छदूरा क्षेत्र में स्थित अपने मकान में मौजूद नहीं था।
 
उन्होंने बताया कि आरोपी वहां खड़ी भट्ट के भतीजे की कार ले गया और बाद में उसमें आग लगा दी। बंदूकधारी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें