पीड़िताओं के वकील नवकिरण सिंह ने यहां बताया कि गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा बढ़ाकर उसे उम्रकैद की सजा करने के लिए बलात्कार पीड़िताओं की ओर से दायर पुनरीक्षण याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली गई है। डेरा प्रमुख के वकील एसके गर्ग नरवाना ने भी बताया कि अदालत ने (दोषसिद्धि के खिलाफ) हमारी अपील भी विचारार्थ स्वीकार कर ली है। दोनों याचिकाओं पर अब एकसाथ सुनवाई होगी।
जेल में बंद डेरा प्रमुख ने 25 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें 2 शिष्याओं के बलात्कार करने पर उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी। 2 बलात्कार पीड़िताओं ने भी 4 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को उम्रकैद की सजा सुनाने का आग्रह किया था। (भाषा)