असम में नाले में मिले फटे हुए 30 लाख से अधिक के नोट
सोमवार, 14 नवंबर 2016 (12:07 IST)
गुवाहाटी। असम में गुवाहाटी के घोरमारा इलाके में सोमवार को तड़के एक नाले से करीब 30 लाख रुपए मिले। ये नोट 500-500 और 1,000-1,000 के हैं, जो पूरी तरह फटे हुए हैं।
स्थानीय लोग नालों से सही-सलामत नोट ढूंढने के लिए टूट पड़े लेकिन 1 भी नोट सही हालत में नहीं मिला।
पुलिस ने नोटों का सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। (वार्ता)