आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए टीम ने दोपहर के बाद शाह के एक करीबी सहयोगी और प्रॉपर्टी डीलर के घर में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि जम्मू बनतालाब के गुराह ब्रह्माना निवासी मोहम्मद रजाक उर्फ अशोक के घर में यह छापेमारी की गई। एनआईए की छापेमारी के दौरान घर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने घेर रखा था।