खबरों के अनुसार, महज 30 सेकंड का यह राजस्थान के झालावाड़ जिले का बताया जा रहा है। यहां पर 5 जनवरी को मनोहरथाना, पाटलिया, रायपुर के हिम्मतनगर व भवानी मंडी इलाके के कई गांवों में ओले गिरे थे। इनके अलावा झालावाड़, झालरापाटन, बकानी, पनवाड़, मिश्रौली, अकलेरा, खानपुर में बारिश हुई थी।
बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद कृषि विभाग ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन में जुट गया है। मौसम विभाग ने आज यानी 7 जनवरी के लिए बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर और नागौर जिले में ओलावृष्टि की आशंका जताई है।
वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, पाली और जैसलमेर में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, 9 जनवरी से पश्चिमी राजस्थान व 10 जनवरी से पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।