मासूम को बचाने पिता ने लगाई दौड़, मृत बच्चे के लिए भी नहीं मिली एम्बुलेंस

अवनीश कुमार

रविवार, 13 मई 2018 (14:27 IST)
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक पिता अपने बच्चे को बचाने के लिए दर-दर की ठोकर खाता रहा लेकिन उसे ना तो अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस नसीब हुई और ना ही दूसरे बेटे को पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने के लिए।
 
मिली जानकारी के अनुसार हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझिया निवासी छैल बिहारी अपनी भांजी की शादी में परिवार सहित गया हुआ था। रविवार सुबह वह अपने दो बच्चों अनमोल (6), भोला (10) के साथ शौच के लिए गया था।
 
बताया जा रहा है कि पिहानी-सल्लिया मार्ग पर नहर के आपस बच्चे शौच कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क किनारे शौच कर रहे दोनों भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भोला गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
पिता ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस मौके पर नहीं आई। इस पर वह हादसे में घायल बेटे को लेकर पैदल ही अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ा और मौके पर हुई दूसरे बेटे के शव को वहीं छोड़ दिया। 
 
इसकी जानकारी जैसे ही अन्य पुलिसकर्मियों ने कोतवाल को दी कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला ने बिना समय गवाएं मौके पर पहुंच अपनी सरकारी जीप से पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
 
कोतवाल ने बताया कि हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। टक्कर मारने वाली पिकअप और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी