स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें रावत कथित रूप से कांग्रेस के बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए सौदेबाजी करते नजर आ रहे थे। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि रावत को पूछताछ के लिए 24 मई को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। सीबीआई ने 18 मई को उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को खारिज कर दिया था।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल ने स्टिंग मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी लेकिन हरीश रावत के फिर से सरकार बनाने के बाद उन्होंने सीबीआई जांच की सिफारिश को वापस लेने की एक अधिसूचना जारी कर दी थी, लेकिन सीबीआई ने इसे नकार दिया। (वार्ता)