पांच वर्ष का हर्षवर्धन इंडिया बुक में

मंगलवार, 4 नवंबर 2014 (15:15 IST)
देवास जिले के टिगरिया गोगा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा पहली के छात्र हर्षवर्धन राठौर (उम्र 5 वर्ष) ने 28 अक्टूबर 2014 को रसायन शास्त्र की पीरियोडिक टेबल को मात्र 74 सेकंड में निश्चित क्रम में बोलकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया।
 
भड़ पिपल्या निवासी हर्षवर्धन ने यह कारनामा फरीदाबाद, हरियाणा के इंडिया बुक रिकॉर्ड्‍स के हैड ऑफिस में किया। हर्षवर्धन की इस उपलब्धि पर स्कूल के संचालक राकेश चौधरी ने 25000 रुपए का चैक प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया।
 
हर्षवर्धन के पिता योगेन्द्रसिंह राठौर मेमोरी एवं ब्रेन ट्रेनर हैं। उन्होंने बताया कि हर्षवर्धन मात्र 47 सेकंड में भारत के सभी राज्यों की राजधानी बोल सकता है। उन्होंने बताया कि एक सरल टेक्निक होती है, जिसके द्वारा 5 से 10 वर्ष के मस्तिष्क में विशेष परिवर्तन किया जा सकता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें