हरियाणा : कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया

शनिवार, 24 जुलाई 2021 (18:22 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की।
 
प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जुलाई से प्रभावी होगी। उन्होंने बताया कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते में 1 जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को लंबित डीए की वृद्धि भी शामिल है।
ALSO READ: कारगिल विजय की शौर्यगाथा : युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे राष्ट्रपति कोविंद
प्रवक्ता के मुताबिक इस फैसले से राज्य के 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों और 2.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। वहीं इससे राजकोष पर हर महीने 210 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी