विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अंगूर उत्पादन के लिए प्रसिद्ध इस जिले की कृषि क्षेत्र कहलाने वाली निफाड़ तहसील में शनिवार सुबह 7 बजे न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिला कलेक्टोरेट के एक अधिकारी ने बताया कि गन्ने, गेहूं और अंगूर पर जमी ओस की बूंदों के चलते किसानों को अपनी फसलों को खराब होने से बचाने के लिए अलाव जलाना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों तक जिले में ठंड और शीतलहर की स्थिति बने रहने का अनुमान है। (भाषा)