उत्तर प्रदेश में ठंड से 5 गायों की मौत, जांच के दिए आदेश
शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (10:07 IST)
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक अस्थाई गोशाला में रह रही पांच लावारिस गायों की कथित तौर पर ठंड से मौत हो गई। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उप मंडलीय मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार ने शनिवार को बताया कि बाबरी पुलिस थाने के तहत आने वाले संभलना गांव में एक गोशाला में गायों की मौत हुई। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।