मुंबई में भारी बारिश, IMD ने जारी किया रायगढ़, रत्नागिरि व सतारा के लिए 'ऑरेंज अलर्ट'

Webdunia
मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (16:45 IST)
मुंबई। मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुबह भारी बारिश हुई तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में और बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने रायगढ़, रत्नागिरि और सतारा के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया है जिसमें 3 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
 
मुंबई में मौसम विभाग के सांताक्रूज वेधशाला ने 24 घंटे की अवधि में मंगलवार को सुबह 8.30 बजे तक 93.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जो मौजूदा मानसून के मौसम में यहां भारी बारिश का एक और दौर है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि कोलाबा वेधशाला ने इसी अवधि के दौरान 59.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
 
आईएमडी ने मंगलवार को मुंबई में मध्यम बारिश और पड़ोसी रायगढ़ में उच्च तीव्रता की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग मौजूदा मौसम प्रणालियों के आधार पर 4 रंग आधारित पूर्वानुमान जारी करता है। 'हरा' रंग कोई चेतावनी नहीं को दर्शाता है, 'पीला' रंग निगरानी रखने, 'नारंगी' रंग सतर्क रहने जबकि 'लाल' रंग चेतावनी तथा उस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता को बताता है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख