जलभराव के चलते लोगों के वाहन सड़कों में फंस गए हैं। कई बच्चों को बुधवार को भारी बारिश के कारण स्कूल में ही रहना पड़ा। उन्हें गुरुवार सुबह माता-पिता स्कूलों से लेने गए। बारिश की भयानक रूप को देखते हुए सेना की सहायता मांगी गई है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बारिश के हाल को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई।
बारिश के चलते वडोदरा के जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी, प्राइवेट और वीएमसी के स्कूलों को गुरुवार को बंद करने का आदेश दिया है। बीआरसी क्षेत्र (वडोदरा जंक्शन) में जलभराव के कारण 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-233 0265, 0265-2423101 और 0265-2426101 जारी किए गए है। इन नंबरों पर कॉल करके सहायता मांगी जा सकती है। मौसम कार्यालय केपूर्वानुमान के अनुसार गुजरात के कई हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान 'भारी से बहुत भारी बारिश' होगी।