चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश

बुधवार, 18 मई 2016 (15:28 IST)
चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में पैदा हुए विक्षोभ के चेन्नई की ओर बढ़ने से शहर तथा तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश जारी है।
उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा विक्षोभ बुधवार को गहरे विक्षोभ में बदल गया। क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस. बालचंद्रन ने कहा कि अब गहरा विक्षोभ नेल्लोर तट से 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने तथा आंध्र और ओडिशा तट पर चक्रवात में बदलने का अनुमान है।
 
उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी जबकि तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। 
 
गत 24 घंटे के दौरान केलाम्बक्कम में सबसे ज्यादा 23 सेंटीमीटर, पोन्नेरी में 15 सेंटीमीटर, महाबलीपुरम में 14 सेंटीमीटर और चेन्नई हवाई अड्डे तथा चेम्बरमबक्कम में 12 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें