आधा देश बाढ़ की चपेट में, गुजरात में सबसे बुरे हालात, 61 लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 11 जुलाई 2022 (10:16 IST)
गुजरात, असम, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, मध्यप्रदेश समेत लगभग आधा भारत भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में है। सबसे बुरी स्थिति गुजरात की है, जहां बारिश के कारण अब तक 61 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 जानवर भी इस दौरान मारे गए। राज्य में सबसे बुरी स्थिति दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र की है। दूसरी ओर असम में भी मृतकों की संख्या 200 के आसपास पहुंच गई है। 
 
गुजरात में पिछले दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अहमदाबाद में 3 घंटे में 4 इंच बारिश के बाद पूरा शहर मानो समंदर बन गया है। आज भी अहमदाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सबसे बुरे हालात सौराष्ट्र और साउथ गुजरात के हैं। जिसके बाद प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। राज्य में एनडीआरएफ की 13 और एसडीआरएफ की 16 टीमों को तैनात किया गया है।

गुजरात में आसमानी आफत का कहर जारी है। अहमदाबाद समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश से जलभराव देखा जा रहा है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। अलग अलग स्थानों से करीब 3 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। अहमदाबाद में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

सबसे बुरे हालात सौराष्ट्र और साउथ गुजरात के हैं। वलसाड में चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। तेज बारिश की वजह से औरंगा नदी लबालब हो गई है। सड़कों पर 3 से 4 फुट पानी भरा है। कई गाड़ियां बीच रास्ते पर बंद हो गईं। आज भी अहमदाबाद में भारी बारिश का अलर्ट है।

प्रशासन ने स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं। राज्‍य के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे कुछ नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। छोटा उदयपुर में रविवार को लगातार हो रही भारी बारिश से एक पुल का एक हिस्सा भी गिर गया है।

लगातार बारिश के साथ अहमदाबाद, पालड़ी, बोदकदेव, उस्मानपुरा और जोधपुर में भी जलजमाव देखा गया। अहमदाबाद में पिछले 3 दिनों में सीजन की 30 फीसदी बारिश हुई है।राज्य के कई जिलों और शहरों में पानी घुस गया। पानी वाले इलाकों से 1500 से ज्यादा लोगों को निकाला गया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जिला कलेक्टरों के साथ बैठक कर दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालात से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए।

महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट : महाराष्ट्र के कई जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अकोला, नागपुर, गढ़चिरौली समेत कई जिलों में तेज बारिश होगी। राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई। बारिश और बाढ़ से अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश की वजह से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश : प्रदेश के कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे छिंदवाड़ा के सौंसर और श्योपुर में निचले इलाकों में पानी भर गया। कुछ स्थानों पर तो आधे मकान पानी में डूब गए। कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी।

निवाड़ी, नरसिंहपुर और सागर में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 6 लोगों की मौत हो गई। श्योपुर में बारिश होते ही सड़कें जलमग्न हो गईं। बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। पानी घरों के भीतर तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राजस्थान के कई जिलों में बारिश : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत सीकर, अजमेर, कोटा बूंदी, धौलपुर, भीलवाड़ा, चुरू, सीकर सहित कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है।

बूंदी जिले के नैनवां में सवा 5 इंच बारिश से नदी-नाले उफन गए।चूरू में 71 मिमी बारिश सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रिकॉर्ड की गई। धौलपुर में सर्वाधिक 4.40 इंच बारिश हुई। वहीं सरमथुरा में 71 और बसेड़ी में 57 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख