मुंबई व पड़ोसी जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश, कोंकण क्षेत्र में वर्षा का पूर्वानुमान

गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (14:59 IST)
मुंबई। मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे, पालघर और रायगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज से बहुत तेज बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह सूचना दी। उसने शुक्रवार को भी कोंकण क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
 
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 70 से 100 मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने बताया कि इस दौरान ठाणे में 120 मिमी से अधिक बारिश हुई, वहीं रायगढ़ के माथेरान में वेधशाला में 161.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ALSO READ: Weather update : महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के मुंबई के उपमहानिदेशक केएस होसालिकर ने ट्वीट किया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में 70 से 100 मिमी बारिश हुई। ठाणे में भारी बारिश हुई, वहां 120 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और घाट इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश के और बढ़ने की संभावना है।
 
आईएमडी ने बताया कि तटीय पालघर के डहाणू मौसम केंद्र में पिछले 24 घंटे में 90.1 मिमी और ठाणे बेलापुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वेधशाला में 57.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मुंबई उपनगर में सांताक्रुज मौसम विभाग की कोलाबा वेधशाला में 42 मिमी और दक्षिण मुंबई की कोलाबा वेधशाला में 17.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 25.5 मिमी और मराठवाड़ा क्षेत्र के परभणी जिले में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी