खबरों के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में लगाया गया एक हेलीकॉप्टर बुधवार को बाढ़-बारिश प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाकर लौटने के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई।