दाखिले के लिए जामिया की 'हेल्पलाइन' शुरू

मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (20:18 IST)
नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन चाहने वाले छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन की शुरुआत की है।

जामिया के प्रवक्ता मुकेश रंजन ने कहा, एक कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में छात्र स्वयंसेवकों की टीम को नवगठित नामांकन डेस्क पर तैनात किया गया है। छात्र या अभिभावक 011-26981717 हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं जिसके लिए एक्सटेंशन 1790 है।

उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन सुबह दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक काम करेगा। विश्वविद्यालय में कल नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें