Himachal Pradesh : पंचायत ने लगाई किन्नरों की शगुन वसूली पर लगाम, तय कर दी राशि

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (20:51 IST)
himachal gram panchayat has fixed amount for transgenders for shagun : हिमाचल प्रदेश की एक ग्राम पंचायत ने किन्नरों द्वारा शगुन के नाम पर की जाने वाली वसूली की शिकायत को लेकर उनके लिए राशि निर्धारित कर दी है। हमीरपुर जिला की दडूही पंचायत प्रधान ऊषा बिरला ने मंगलवार को बताया कि ग्रामसभा में यह निर्णय लिया गया। बिरला ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत की इजाजत के बिना किसी भी फेरीवाले को गांव में आने की अनुमति नहीं होगी।
 
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कई ग्रामीणों ने पंचायत सदस्यों से शिकायत की कि किन्नर शगुन राशि के नाम पर जबरन वसूली कर रहे हैं और अगर कोई उनकी मुंहमांगी राशि देने में असमर्थ रहता है तो उसे प्रताड़ित करते हैं।
ALSO READ: प्रियंका गांधी को लेकर क्या कहती हैं वायनाड में उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नव्या हरिदास
प्रधान ने कहा कि शिकायतें सुनने के बाद ग्राम पंचायत ने शादी और बच्चो के जन्म होने के मौकों पर किन्नरों की शगुन राशि निर्धारित कर दी है। बिरला ने बताया कि निर्धारित शगुन राशि स्वीकार नहीं करने पर किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ: राहुल गांधी बोले- वायनाड, प्रियंका से बेहतर प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकता
प्रधान ने आगाह किया कि अगर कोई मादक पदार्थ की तस्करी/सेवन या जुआ खेलते पाया जाता है तो पुलिस के साथ मिलकर पंचायत उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। दडूही पंचायत हमीरपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जंगलों से घिरा होने और हमीरपुर शहर से नजदीक होने के कारण इस गांव में नशे की आम शिकायत है। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख