हिन्दी दिवस पर क्या बोले शिवराज...

रविवार, 14 सितम्बर 2014 (12:54 IST)
भोपाल। मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। 
 
चौहान ने कहा है कि हमें अपनी राष्ट्र भाषा पर गर्व है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश-विदेश में अपना संवाद हिन्दी में स्थापित कर राष्ट्र भाषा की गरिमा बढ़ाई है।
 
उन्होंने कहा कि हिन्दी ऐसी भाषा है जो देशवासियों में भावनात्मक लगाव बढ़ाती है। हिन्दी राष्ट्र की एकता और अखण्डता की प्रतीक और हमारी समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग है। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने इस मसले पर कारगर कदम उठाए हैं। इससे निश्चित तौर पर हिन्दी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें