कश्मीर में हिंदू कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर, टारगेट किलिंग के बाद प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Webdunia
बुधवार, 1 जून 2022 (21:23 IST)
कश्‍मीर प्रशासन ने हिंदू समुदाय की मांग पर बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए सभी हिंदू कर्मचारियों का जिला मुख्‍यालयों में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने यह फैसला टारगेट किलिंग और उसके बाद बनी स्थिति पर चर्चा को लेकर उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा द्वारा बुलाई गई बैठक में लिया।

खबरों के अनुसार, कश्‍मीर प्रशासन का कहना है कि अब कश्मीर घाटी में काम कर रहे हिंदू समुदाय के सभी सरकारी कर्मचारियों को जिला मुख्यालय में ही तैनाती दी जाएगी। इससे कश्‍मीर में लगातार टारगेट किलिंग के कारण दुखी कश्‍मीरी पंडितों ने कई इलाकों में रैली निकालकर प्रदर्शन किया था।

उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने बुधवार को इस संबंध में मीटिंग बुलाई थी। बैठक में सभी कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। कर्मचारी कश्‍मीर प्रशासन से लगातार यह मांग कर रहे थे कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ही पोस्टिंग मिलनी चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख