हिस्ट्रीशीटर ने पूर्व फौजी बाप की चिता को बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर दी मुखाग्नि

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (17:22 IST)
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू ​जिले के गांव सांतड़िया में हिस्ट्रीशीटर उमेश सांतड़िया ने अपने 62 वर्षीय पूर्व फौजी पिता हरफूल सिंह यादव को बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर मुखाग्नि दी। 
 
हिस्ट्रीशीटर उमेश के पिता की रुपए के लेन-देन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और हरफूल सिंह की हत्या कर भाग गए। देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार किया गया।
 
पिता की हत्या के समय सांतड़िया जयपुर जेल में बंद था। उसे पिता के अंतिम संस्कार के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सांतड़िया लाया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से बुलेटप्रूफ जैकेट पहनाई गई थी। बताया जा रहा है कि इस अपराधी ने पिता की मौत का बदला लेने की कसम खाई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी