सर गंगाराम हॉस्पिटल में हुई हाईटेक सर्जरी, बगैर निशान हटाई सात पथरी

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (22:52 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर गंगा राम अस्पताल ने एक ‘चुनौतीपूर्ण’ हाई-टेक सर्जरी को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान मरीज के मुख वाले हिस्से से बगैर किसी निशान के सात पथरी हटाई गई।
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सत्येन्द्र खत्री को कई साल से शिकायत थी कि खाना खाने पर उनके बाएं जबड़े के नीचे वाले हिस्से में दर्द होता था और बार-बार सूजन आ जाती थी। जांच कराने पर उन्हें पता चला कि बाएं जबड़े के निचले हिस्से में पथरी है। अधिकारी ने कहा कि सीटी स्कैन करने पर पाया गया कि जबड़े के नीचे वाले हिस्से में सात मिमी आकार की एक बड़ी पथरी और कई छोटी-छोटी पथरियां हैं।
 
उन्होंने कहा कि अस्पताल पहले भी ऐसी सर्जरियां करता रहा है, लेकिन यह ‘बहुत चुनौतीपूर्ण’था, क्योंकि मरीज के मुख के हिस्से में कई पथरियां थीं और डॉक्टरों को उनकी ग्रंथियों को बचाना था। उन्होंने कहा कि इस तरह की सर्जरी में ग्रंथियां बचाना मुश्किल होता है। अधिकारी ने कहा कि जब हमने अपने ओपीडी में मरीज को देखा तो पाया कि बायां जबड़ा अपने मूल आकार से दोगुना सूजा हुआ है और अल्ट्रासाउंड से पथरी होने की बात पता चली। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें