वृन्दावन के प्रियाकान्तजू मंदिर पर आयोजित होली महोत्सव में ब्रज की होली के सभी रंग ऐसे जीवन्त हुए कि दर्शकों के पैर थिरक उठे। फूलों की होली से शुरू हुआ यह महोत्सव रंग-गुलाल की फुहारों के साथ सांसद हेमा मालिनी ने भक्तों पर रंग डाला और छोटे-छोटे बच्चों ने उन्हें गुलाल लगाया। मंदिर प्रांगण में मधुर भजनों पर झूमते भक्तों के लिए यह क्षण यादगार बन गया।
देवकीनंदन महाराज ने प्रियाकान्तजू भगवान को गुलाल लगाकर होली की शुरुआत की। दोपहर करीब एक बजे नगाड़ा बजाकर प्रियाकान्तजू मंदिर पर होली की घोषणा की गई। ब्रज के कलाकारों ने गोपी और कृष्ण स्वरूप में रसिया और पदों की होली से हंसी-ठिठोली की तो गोपियों ने भी लठ्ठों से उनके हास परिहास का जवाब दिया। लठ्ठमार होली के बाद लड्डुओं की होली में देवकीनंदन महाराज ने श्रद्धालुओं पर लड्डू बरसाए, जिसे भक्तों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।