ऑनर किलिंग : युवक ने बहन को उतारा मौत के घाट

बुधवार, 31 मई 2017 (07:43 IST)
पलवल। हरियाणा के पलवल में कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के शक में अपनी बहन को चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव निवासी नानक चंद के 3 पुत्र अमित, सौरभ व गौरव जबकि एक पुत्री सुषमा हैं। सोमवार को सुषमा चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी। उसके चेहरे पर धारदार हथियार से आधा दर्जन से अधिक वार करते हुए उसकी हत्या कर दी गई।
 
अपर पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह ने बताया कि मृतका सुषमा के भाई गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में बताया है कि उसने बहन के कमरे से एक युवक को बाहर जाते देख लिया था और अवैध संबंध के चलते उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने चाकू को तालाब में फेंक दिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद करने के लिए पुलिस तालाब में तलाश कर रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें