मुंबई के कमला मिल्स हादसे पर बड़ा खुलासा...

शनिवार, 6 जनवरी 2018 (10:47 IST)
मुम्बई। मोजो बिस्त्रो में उपलब्ध कराए गए अवैध हुक्का से निकली चिंगारी कमला मिल्स परिसर में आग का संभावित कारण है।

गत 29 दिसंबर को इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी। मुंबई दमकल की एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार मोजो में यह आग शुरू हुई और पास के '1 एबव' पब की छत तक फैल गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि ज्यादातर प्रत्यक्षदर्शियों से खुलासा हुआ है कि आग के समय मोजो रेस्तरां में हुक्का उपलब्ध कराया गया था और ऐसी आशंका है कि हुक्का से निकली चिंगारी आग का संभावित कारण हो।

रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ही रेस्त्रां को शराब या हुक्का परोसने की अनुमति नहीं थी। लेकिन फिर भी वह ऐसा करते थे। एक इमरजेंसी एक्जिट होने के बावजूद पब के स्टाफ को इसकी जानकारी ही नहीं थी। बाहर निकलने के रास्ते में बीयर के कंटेनर रखे थे, जिससे न सिर्फ रास्ता बाधित हुआ, बल्कि उनमें भी आग लगते ही विस्फोट हो गया।
 
पुलिस ने इससे पहले कहा था कि ज्यादातर लोग पब के शौचालय में फंस गए थे और दम घुटने के कारण मर गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी