मेरठ। यहां एक युवक की मौत की अंत्येष्टि में शामिल होने आए लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब एक बंदर आकर शव के पास बैठ गया। बंदर ने न सिर्फ मृत व्यक्ति के पांव छुए बल्कि वह शवयात्रा में भी शामिल हुआ। बंदर की हरकतों को देखकर लग रहा था कि मानो वह मृत व्यक्ति का काफी करीबी रहा हो।
परिजन एवं आसपास के लोग गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की तैयारी में जुटे थे। तभी करीब पांच बजे एक बंदर भीड़ के बीच से होकर शव के पास जा बैठा। बंदर ने पहले सुनील के पैरों को छुआ और फिर उसके सिर के पास जाकर बैठ गया। जब शव को स्नान कराया गया तो इस बंदर ने भी एक व्यक्ति के हाथ से लोटा लेकर पानी शव के ऊपर डाला।
अंतिम संस्कार पूर्ण होने तक बंदर वहीं रुका रहा। बाद में जब लोग हैंड-पंप पर हाथ-पांव धोकर पानी पी रहे थे तो बंदर ने भी उनका अनुकरण किया। अन्य लोगों के साथ बंदर फिर सुरेंद्रसिंह के घर वापस आ गया। घर पहुंचकर बंदर ने अपने हाथों से गमगीन लोगों को पानी पीने के लिए गिलास दिए। उसके बाद बंदर रोती हुई सुनील की मां प्रेमवती की गोद में बैठकर और सुनील की पत्नी पूनम को गले लगकर सांत्वना दी। लोगों के घर से जाते ही बंदर भी चला गया। लोगों के अनुसार उन्होंने इस बंदर को पहले कभी भी मोहल्ले में नहीं देखा था।