पुलिस को दिए गए बयान में 31 वर्षीय महिला ने बताया कि उसका पति और सास आए दिन उससे अधिक दहेज नहीं लाने के कारण झगड़ा करते थे और प्रताड़ित करते थे। महिला ने कहा कि 9 वर्ष पहले उसकी शादी के वक्त उसके परिजनों ने दहेज में 2 लाख रुपए नकद और 20 गिन्नियां देने का वादा किया था लेकिन वे केवल सोना दे पाए थे जिसके कारण उसे प्रताड़ित किया जाता था।
पुलिस ने बताया कि 6 जून को महिला के पति ने कथित तौर पर उसके सिर पर लकड़ी से प्रहार किया और जब वह खून से लथपथ होकर गिर गई तो पति ने उस पर एसिड डाल दिया। एसिड हमले के बाद हालांकि उसने अपना चेहरा तो बचा लिया लेकिन एसिड उसके कान, गले और शरीर के पिछले भाग में चला गया जिससे वह गंभीर रूप से जल गई। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां को सूचना दी और मां की सहायता से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।