पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बीती रात हुआ। हादसे में कार ने एक खड़े हुए वाहन में टक्कर मार दी और तेज गति से आता एक अन्य वाहन भी कार से पीछे से जा टकराया। इसके परिणामस्वरूप कार दोनों वाहनों के बीच में आकर बुरी तरह पिचक गई और उसमें बैठे 8 लोग मारे गए।