ऐसे भी होते हैं पुलिसवाले, घुटने-घुटने पानी में 'बेबस' को कंधे पर बैठाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 31 अगस्त 2019 (21:23 IST)
हैदराबाद। देशभर में बाढ़ के हालात और NDRF, नौसेना के 'देवदूतों' ने किस तरह मौत को मात देकर लोगों को जिंदगी दी, इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उनके साहस और धैर्य के आगे सभी नतमस्तक हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने घुटने-घुटने पानी में एक ऐसे व्यक्ति को सहारा दिया जिसके पांव में प्लास्टर बंधा था।
 
दरअसल हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के एलबी नगर में भी पानी भरा हुआ था। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ए नागामुल्लू ने एक ऐसे व्यक्ति की मदद की जिसके पांव में प्लास्टर बंधा था और वह चलने में असमर्थ था।
 

#WATCH Hyderabad: A traffic police inspector, A Nagamallu carried a man who had a plastered foot, on his back across a waterlogged road in LB Nagar, yesterday. #Telangana pic.twitter.com/xYDw5sCPi4

— ANI (@ANI) August 31, 2019
नागामुल्लू ने उसे कंधे पर लादा और सुरक्षित स्थान की ओर चल पड़े। उन्होंने उसे सुरक्षित स्थान पर उतारकर मानवता की मिसाल पेश कर दी।   

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी