Pathankot: पंजाब के पठानकोट जिले में एक मेस (भोजनालय) कर्मचारी के हमले में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की एक महिला अधिकारी (A woman officer)गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी शुक्रवार रात को महिला अधिकारी, जो एक स्क्वॉड्रन लीडर (squadron leader) हैं, के घर में लूटपाट के इरादे से घुसा।
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि उस समय अधिकारी सोई हुई थीं, लेकिन आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। उन्होंने बताया कि अधिकारी ने मेस कर्मचारी को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने चाकू से कई वार करके अधिकारी को घायल कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पास के मकान में रह रही एक अन्य महिला वायुसेना अधिकारी पीड़िता के आवास पर गईं, जहां उन्होंने स्क्वॉड्रन लीडर को घायल अवस्था में पाया। उन्होंने बताया कि घायल अधिकारी को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हरियाणा के चंडी मंदिर स्थित सेना के अस्पताल में रेफर किया गया।