मप्र में हरिद्वार से गंगाजल ला रहे कांवड़ियों को ट्रक ने रौंदा, 5 घायल

Webdunia
बुधवार, 27 जुलाई 2022 (20:20 IST)
मुरैना (मध्य प्रदेश)। उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रिठोराकलां गांव के समीप मंगलवार की रात एक ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में 5 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और मौके पर ट्रक चालक को पकड़कर पीट दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के बरैठा निवासी कांवड़ियों का दल मंगलवार देर रात हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था, तभी मुरैना जिले के रिठोराकलां गांव के समीप रात 11 बजे एक ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद दिया।

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में पांच कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो कांवडियों को बेहतर इलाज के लिए देर रात इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।

सिंह ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले ट्रक चालक को पीटा और इसके बाद उन्होंने ट्रक में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है।(भाषा) 
File photo

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख