सरकारी अधिकारी, 100 करोड़ के हीरे, 10 करोड़ नकद...

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (13:02 IST)
उत्तरप्रदेश में सरकारी अफसर के घर छापा मारने गए आयकर विभाग के ‍अधिकारियों के होश उस समय उड़ गए जब अधिकारी के पास 100 करोड़ के हीरे और 10 करोड़ नकद बरामद हुए। 
 
गुरुवार को आयकर विभाग ने नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर यादव सिंह और उसकी पत्नी की कंपनियों के निदेशकों के 20 ठिकानों पर छापा मारकर प्राधिकरण की जमीनों में बड़ी लूट का खुलासा किया था।
 
आरकर विभाग के डीजी कृष्‍णा सैनी ने बताया कि यादव सिंह नाम के चीफ इंजीनियर की पत्नी कुसुमलता के नाम से रजिस्टर्ड कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र मानेचा की कार से पुलिए ने करोड़ रुपए बरामद किए। मानेचा ने यह कार घर के सामने पार्क में खड़ी कर दी थी। गाड़ी में नोटों से भरे आठ बैग बरामद हुए। 
 
चीफ इंजीनियर का घर देखकर जांच अधिकारियों को एक बार तो लगा कि यह घर नहीं हीरों का शोरूम है। घर से बरामद करीब ढाई किलो हीरे और सोने के गहनों की कीमत 100 करोड़ से भी हो सकती है। आयकर विभाग ज्वैलरी की कीमत के आंकलन में जुटी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें