मुश्किल में मंत्री, मतदाताओं को बांटने के लिए रखे थे 89 करोड़...

शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (12:40 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी में यह खुलासा हुआ है कि 89 करोड़ रुपए आरके नगर विधानसभा सीट के मतदाताओं में वितरित करने के मकसद से रखे गए थे। आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं।
 
सू़त्रों के अनुसार परिसरों पर छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज मंत्री के किसी अकाउंटेंट के थे जिसमें 89 करोड़ रुपए की विस्तृत जानकारी थी और इस रकम को पार्टी पदाधिकारियों के जरिए आरके नगर में वितरित किया जाना था। 
 
सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कई पदाधिकारियों के माध्यम से इस रकम को मतदाताओं में वितरित किया जाना था। एक अधिकारी ने बताया कि यहां तक कि हमें ऐसे कुछ पार्टी सदस्यों के नाम भी मिले हैं, जो मंत्री हैं। 
 
विधायक होस्टल परिसर पर छापेमारी के दौरान मतदाता सूची की प्रति भी बरामद हुई जिसमें किस मतदाता को भुगतान किया जाए और किसे नहीं? इसका भी उल्लेख था। बहरहाल, शुक्रवार को कुल 50 जगहों पर छापेमारी की गई थी। उन्होंने बताया कि बयानों को रिकॉर्ड करने का काम जारी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें