बम विस्फोट के बाद असम राइफल्स ने मणिपुर में भारत म्यांमार सीमा सील की

बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (12:06 IST)
इंफाल। असम राइफल्स ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मणिपुर के मोरेह कस्बे में भारत-म्यांमार सीमा को सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले के मोरेह कस्बे से लेकर म्यांमार तक 10 किमी से अधिक लंबी सीमा को असम राइफल्स ने सील कर दिया।
ALSO READ: देश के कइ राज्य बाढ़ से बेहाल, मणिपुर में सूखे जैसे हालात
बताया जाता है कि सोमवार को मोरेह कस्बे के सहायक खुफिया ब्यूरो के कार्यालय के समीप बम विस्फोट हुआ था। शनिवार की रात को मोरेह थाने के पास भी बम विस्फोट की घटना हुई थी हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
 
भारत का सबसे पुराना अर्द्धसैनिक बल असम राइफल्स राज्य की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने के साथ ही भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा भी करता है। तेंग्नौपाल जिले के पुलिस अधीक्षक विक्रमजीत सिंह ने बताया कि दो सीमा द्वार खुले हैं। मणिपुर, म्यांमार के साथ 100 किलोमीटर से अधिक लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी