उन्होंने कहा कि भारतीय डाक का विशाल नेटवर्क है तथा इसकी विस्तृत पहुंच है, लगभग 1 लाख 55 हजार डाकघर हैं। इनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1 लाख 30 हजार डाकघर स्थित हैं। लगभग 3 लाख से अधिक डाकिए और ग्रामीण डाक सेवकों का विशाल कार्यबल है, जो ग्रामीण, शहरी और देश के दूरदराज के क्षेत्रों में द्वार पर बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को इस बड़े कार्य का शुभारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को पूरे देश में इस बैंक का शुभारंभ किया जा रहा है, जो पूरे देशवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने इस कार्य के लिए राज्य की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया। (भाषा)