देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं:- नरेन्द्र मोदी

शनिवार, 21 मार्च 2015 (14:29 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देशभर के लोगों को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। सालों बाद आया यह पहला अवसार है कि देश भर के सभी स्थानीय उत्सव इस बार एक ही दिन आ गए हैं और आज दिन-रात दोनों ही समान रहेंगे। मोदी ने अपने एक संदेश में कहा कि 'नव वर्ष विक्रम संवत 2072 की हार्दिक शुभकामनाएं! नव वर्ष हम सब के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाये। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं!'

सिंधी समुदाय को चेती चांद के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है भगवान झूलेलाल हम सब के जीवन में शांति और खुशहाली लाएं। उन्‍होंने गुडी पड़वा के अवसर पर महाराष्‍ट्र के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, नया साल सबके लिए खुशियां लेकर आए।

पारसी त्‍योहार नवरोज के अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा प्रकट की कि आने वाले साल सबके लिए खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।

उगाडी नव वर्ष के अवसर पर उन्‍होंने लोगों की समृद्धि, अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और प्रसन्‍नता की कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नववर्ष हम सब के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए। प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों को साजीबू नोंग्‍मपांबा के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी भाइयों और बहनों के जीवन में यह त्‍योहार खुशहाली लाए। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें