मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े इंडिगो के एक विमान को तेज हवाओं के बीच प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्पाइसजेट के विमान की सीढ़ी (स्टेप लैडर) से टक्कर लग गई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि घटना में विमान के पंखों और इंजन के कवर को नुकसान पहुंचा है।
एमआईएएल के प्रवक्ता ने कहा कि भारत पर मंडरा रहे अप्रत्याशित चक्रवाती तूफानों ने हवाई अड्डों पर खड़े विमानों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। तेज हवाओं के कारण, इंडिगो के वीटी-आईएचएन को मुंबई में स्पाइसजेट की सीढ़ी से टक्कर लगी जिससे उसके पंखों और इंजन कवर को कुछ नुकसान पहुंचा है।
प्रवक्ता ने कहा कि सुबह करीब साढ़े सात बजे, अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। मौसम को लेकर कोई पूर्व चेतावनी या परामर्श नहीं दिया गया था। स्पाइसजेट की सीढ़ी जिसे ठीक से खड़ा किया गया था, पीछे की ओर खिसक गई और दाहिने पंख की तरफ से इंडिगो के विमान से टकरा गई। (भाषा)