इंडिगो के विमान में आई तकनीकी खामी

गुरुवार, 15 मार्च 2018 (01:02 IST)
नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो की रायपुर जा रही एक विमान को तकनीकी खामी के बाद आज हैदराबाद में उतार लिया गया। कंपनी के अनुसार, विमान में 112 यात्री सवार थे। कंपनी का उड़ान सुरक्षा दस्ता और नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है।


कंपनी ने जारी बयान में कहा कि हैदराबाद से रायुपर जा रहे उसके ए320-232 विमान में उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी आ गई। यह विमान के पहले इंजन में एक्जहॉस्ट गैस टेंपरेचर से जुड़ा था।

सावधानी के तरीकों पर अमल करते हुए विमान को वापस हैदराबाद में उतार लिया गया तथा यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया। हालिया कुछ सप्ताह में विमानों में उड़ान के दौरान इंजन की गड़बड़ियों के कई मामले सामने आये हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी