दो लड़कों को रौंदकर एयरपोर्ट में घुसा ट्रक

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार को हुए एक भीषण रोड हादसे में एक ट्रक दो भाइयों रौंदते हुए देवी अहिल्याबाई हवाई अड्‍डे में घुस गया। इस दुर्घटना के बाद हवाई अड्‍डे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि जिम्मेदार लोग इस मामले में कुछ भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। 
 
बिजासन माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दो ममेरे भाइयों शुभम राठौर (14) और विशाल मालवीय (15) को एयरपोर्ट के सामने सोमवार तड़के ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों की ही घटनास्थल पर मौत हो गई। दोनों छोटी खजरानी में रहते थे। हादसे के दौरान ट्रक में दोनों भाई और बाइक फंस गए और ट्रक दोनों को करीब 250 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
 
एयरपोर्ट परिसर में एक जगह ट्रक वाले ने ट्रक को तेजी से ब्रेक लगाया तो दोनों के शव का कुछ हिस्सा गिरा, लेकिन एक भाई का सिर टायर में फंसा रहा। देर रात को ड्राइवर गोर्वधन को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
एरोड्रम पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार सुबह करीब 3.30 बजे एयरपोर्ट के ठीक सामने हुआ। शुभम विशाल के मामा का बेटा था। एयरपोर्ट के पास आचानक अंधगति से आए ट्रक (एमपी 09-एचजी 5053) ने एयरपोर्ट के तिराहे में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई ट्रक के पहियों में फंस गए। टक्कर लगने के बाद ड्राइवर ने ट्रक रोकने की बजाय स्पीड और बढ़ा दी। दुर्घटना में लड़कों की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 29 अप्रैल को शुभम के बड़े पापा के बेटे राहुल की शादी है। परीक्षा के बाद शादी की मुख्य पत्रिका बांटने की जिम्मेदारी शुभम और विशाल पर थी। हादसे से पूरे परिवार की खुशियां तबाह हो गईं।  

एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज चंसोरिया ने कहा कि हमने इस घटना के बाद अधिकारियों की बैठक और सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही निजी गार्ड रखने पर भी जोर दिया जाएगा।  इसके साथ ही चारदीवारी ऊंची करने पर भी विचार किया जा रहा है। दूसरी ओर हवाई अड्‍डे की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट हरेन्द्र नारायण ने कहा कि जब फ्लाइट नहीं आती तब मेनगेट पर सुरक्षाकर्मी खड़ा करना हमारी जिम्मेदारी नहीं है। उस समय वहां पर लोकल पुलिस को तैनात होना चाहिए।
   

वेबदुनिया पर पढ़ें