डीआईजी संतोष सिंह की टीआई और सीएसपी को नसीहत

शनिवार, 23 मई 2015 (07:55 IST)
इंदौर। ग्वालियर से स्थानांतरित होकर इंदौर आए डीआईजी संतोष सिंह ने डीआरपी लाइन्स पर साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के बाद शहर के सभी टीआई और सीएसपी को नसीहत दी है कि वे अपने-अपने इलाकों में दूसरे इलाकों में अपराध करके फरारी में खुले घूम रहे अपराधियों को पकड़े और उन्हें उनके सही ठिकाने पर पहुंचाएं। 
 
सिंह ने थाना प्रभारियों और नगर पुलिस अधीक्षकों से साफ कहा कि उनके इलाकों में फरारी के दौरान अपराधी द्वारा की गई कोई भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित थाना प्रभारी और सीएसपी को दंडित किया जाएगा। वे चाहते हैं कि किसी भी सूरत में फरार अपराधी शहर में खुलेआम नहीं घूमें। 
 
दरअसल नए डीआईजी इससे नाराज थे कि कुख्यात गुंडे फौजा ने फरारी में गोलीबारी करके जुबेर नाम युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यही कारण है कि उन्होंने फौजा की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सिंह चाहते हैं कि इंदौर शहर अपराधमुक्त हो और आम जनता सिर उठाकर सम्मान के साथ जी सकें। 
 
सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे थाने के साथ ही साथ फील्ड में अपना ध्यान केंद्रित करें और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि शहर को गुंडागर्दी से निजात मिल सके। 
 
इससे पूर्व डीआईजी ने शुक्रवार की सुबह 7 बजे डीआरपी लाइन्स में प्रति शुक्रवार को होने वाली साप्ताहिक परेड की सलामी ली और सभी पुलिसकर्मियों तथा अफसरों को पूरी तरह फिट रहने के निर्देश दिए। क्वार्टर गार्ड की सलामी से खुश होकर सिंह ने उन्होंने 100-100 इनाम देने को कहा। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें