UP के लखनऊ में लिफ्ट में फंसी मासूम, रो-रोकर मदद की लगाती रही गुहार

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (10:10 IST)
Lucknow News : उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ के अपार्टमेंट में एक बच्ची 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। वह लगातार रो-रोकर बचाने की गुहार लगाती रही। बच्ची को यह बात मालूम थी कि लिफ्ट में कैमरा है। लिफ्ट में बच्ची के फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में एक बच्ची 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। लिफ्ट में फंसने के बाद बच्ची घबरा गई। बिजली गुल होने के कारण वह लिफ्ट में फंस गई। लिफ्ट में बच्ची के फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस बीच लिफ्ट में फंसी बच्‍ची का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बच्‍ची कभी दरवाजा खोलने की कोशिश करती तो कभी कैमरे में देखकर स्‍वयं को बचाने की गुहार लगाती। हालां‍कि ऑटोमेटिक सिस्टम से 20 मिनट बाद यह बच्ची लिफ्ट से बाहर निकल सकी। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी