सिक्क्मि प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में सेलिब्रेट किया इंटरनेशनल डे फॉर बायोस्फीयर्स रिजर्व

शनिवार, 5 नवंबर 2022 (12:58 IST)
सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के बुधांग स्थित कैंपस में संचालित सिक्क्मि प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं सिक्क्मि प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्‍स एंड साइंस की ओर से विश्व स्तर पर प्रकृति संरक्षण एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए 3 नवंबर को इंटरनेशनल डे फॉर बायोस्फीयर्स रिजर्व सेलिब्रेट किया गया।
 
इस अवसर पर प्रो-वाईस चांसलर प्रो. जसवंत सोंखी एवं रजिस्ट्रार प्रो. रमेश कुमार रावत ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं बायोस्फीयर्स डे के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। गौरतलब है कि बायोस्फीयर्स रिजर्व डे आम जन में प्रकृति के प्रति प्रेम एवं संरक्षण के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।
 
भारत सहित विश्व में इसके लिए नियमित रूप से नेशनल पार्क एवं एनिमल सेंचुरी को डेवलप किया जा रहा है। इसके तहत भारत में तमिलनाडु, पश्‍चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, मेघालय, ओड़िशा, मध्यप्रदेश, अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, सिक्किम सहित देश में करीब 18 बायोस्फीयर्स रिजर्व एरिया को नियमित डेवलप किया जा रहा है। इसके साथ ही विश्व में अफ्रीका के 31 देशों में 86, अरब के 14 देशों में 35, एशिया पेसिफिक के 40 देशों में 168, यूरोप एवं नॉर्थ अमेरिका के 24 देशों में 306, लेटिन अमेरिका एवं कैरिबीन के 22 देशों में करीब 132 बायोस्फीयर्स रिजर्व को नियमित रूप से विकसित किया जा रहा है। 
 
इस अवसर पर 50 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से प्रो-वाइस चांसलर प्रो. जसवंत सोखी एवं रजिस्ट्रार प्रो. रावत ने निशुल्क बैग एवं टीशर्ट का वितरण किया। साथ ही उनसे पर्यावरण सरंक्षण एवं परिसर में नियमित रूप से पौधारोपण एवं कैंपस को स्वच्छ रखने का आह्वन किया।
  
कार्यक्रम में बीसीए के समजना राई, प्रतीक्षा राई, पल्लबी बोरह, लोकबहादुर क्षेत्री, भाने माया क्षेत्री, नाबीन कुजुर, मथुरेकर आशीष, सेसे हंगमा लीम्बू, श्रृष्ठी तमंग, बीएससी नर्सिंग के बीपाश्या राई, नाम हुंगमा लीम्बू, निरोशना हंगमा लीम्बू, जीएनएम के वोनशिखा गुरुंग, भूमिका राई, अश्वीन राई, डोलमा तमंग, शिरिंग पेमा भूटिया, जूनिमा गुरुंग, अशोकी राई, पेमा डोलमा तमंग, खुशी राई, शिपोरा राई, अदिति प्रधान, डुगमित लेपचा, अमृता राई, अंजा गुरूंग, अफिआ राई, डेचेन भूटिया, अनिशा शर्मा, चुसोंग लेपचा, हिशे ओगमु तमंग, सिवानी राई, अनिशा राई, अंजली कामी, सेवानी लोहर, साबित्री क्षेत्री, कुसुम लिम्बू, हीशे ओंगमू भूटिया, पेमा शेरपा, लक्ष्मी शर्मा, यान्चेन भूटिया, प्रणिता विश्वकर्मा, पाषांग लामू तमंग, तिला रूपा रेगमी, सोसोमित लेपचा, शेरिंग उदेन शेरपा, पेमू तमंग सहित विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी