इरोम शर्मिला खत्म करेंगी अनशन, शादी करेंगी और लड़ेंगी चुनाव

मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (23:15 IST)
इंफाल। सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्सपा) को हटाने की मांग को लेकर पिछले 16 साल से अनशन कर रहीं मणिपुर की 'आयरन लेडी' इरोम शर्मिला ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 9 अगस्त को अपना अनशन समाप्त कर देंगी और शादी करने के साथ ही साथ राज्य विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगी।
यहां एक स्थानीय अदालत से बाहर आते हुए 44 वर्षीय मानवाधिकार कार्यकर्ता ने मीडिया के समक्ष घोषणा की, मैं नौ अगस्त को अपना अनशन समाप्त कर दूंगी और चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि  उनके अनशन से 'कठोर' आफ्सपा हट पाएगा, लेकिन वह लड़ाई जारी रखेंगी।

वर्ष 2000 से खाना-पीना त्यागती आ रहीं शर्मिला ने कहा, इसलिए मैं राजनीति में आऊंगी और मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मणिपुर में विधानसभा चुनाव 2017 में होना है।
 
शर्मिला को इंफाल के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में नाक में ट्यूब डालकर जबरन आहार दिया जाता है। इस अस्पताल का एक विशेष वार्ड उनकी जेल के रूप में काम करता है। उन्हें आत्महत्या की कोशिश के आरोप में बार-बार गिरफ्तार, रिहा और फिर गिरफ्तार किया जाता रहा है। 
 
लोगों की बेरूखी ने उन्हें अनशन खत्म करने पर मजबूर किया : अपना 16 साल पुराना अनशन अगले माह समाप्त करने की घोषणा कर लोगों को चौंका देने वाली मणिपुर की ‘लौह महिला’ इरोम चानू शर्मिला ने कहा कि अपने आंदोलन के प्रति आम लोगों की बेरूखी ने उन्हें यह फैसला करने के लिए बाध्य कर दिया।
 
इरोम ने मीडिया से कहा कि वह सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (आफ्सपा) हटाने की उनकी अपील पर सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं देने और आम नागरिकों की बेरूखी से मायूस हुई हैं,  जिन्होंने उनके संघर्ष को ज्यादा समर्थन नहीं दिया। उन्होंने राज्य में इनर लाइन परमिट सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए चले आंदोलन में स्कूली छात्रों के इस्तेमाल की आलोचना की। (भाषा/वेबदुनिया) 

वेबदुनिया पर पढ़ें