स्कूल की वेबसाइट हैक, पोस्ट किया आईएस का संदेश

गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (08:21 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित एक निजी स्कूल की वेबसाइट कथित तौर पर हैक की गई और इस पर इस्लामिक स्टेट के समर्थन में संदेश पोस्ट कर दिए गए। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद दिल्ली की पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने इस पर संज्ञान लिया।
 
स्कूल के प्रधानाध्यपक ने पुलिस को बताया कि वेबसाइट को नवंबर के मध्य में हैक किया गया था और बीते 30 नवंबर को स्कूल के पास एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन आया। फोन करने वाला अरबी में बोल रहा था और उसने स्कूल के मालिक को खत्म करने की धमकी दी।
 
इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, लेकिन पुलिस ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्कूल से नक्शा मांगा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें