जयललिता के समर्थन में फिल्म स्टार्स का मौन व्रत

मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (14:41 IST)
चेन्नई। जेल भेजी गईं अन्नाद्रमुक प्रमुख एवं पूर्व अभिनेत्री जयललिता के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए तमिल सिने उद्योग ने मंगलवार को एक दिन के लिए ‘मौन व्रत’ रखा।
 
इस व्रत में तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल और साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स असोसिएशन समेत विभिन्न औद्योगिक संघों एवं छोटे पर्दे की विभिन्न हस्तियों ने भाग लिया।
 
इस विरोध प्रदर्शन में चर्चित अभिनेता और विधायक आर सरथ कुमार, निदेशक विक्रमन एवं लियाकत अली खान, निर्माता एस थानु एवं टी शिवा एवं अन्य लोग शामिल हुए। यह व्रत शाम 6 बजे समाप्त होना है।
 
जेल भेजी गईं अन्नाद्रमुक सुप्रीमो के समर्थन में चेन्नई के भीतर और आसपास फिल्मों एवं टीवी धारावाहिकों की शूटिंग स्थगित कर दी गई। सिनेमाघरों ने शाम 6 बजे तक के लिए अपने शो भी रद्द कर दिए।
 
बेंगलुरु की एक विशेष अदालत के न्यायाधीश द्वारा 27 सितंबर को जयललिता को आय से 66.65 करोड़ रुपए की अधिक संपत्ति के एक मामले में दोषी ठहराया गया और उन्हें चार साल कैद एवं 100 करोड़ रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें