जयपुर। श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ अनशन कर रहे एक और जैन मुनि का शुक्रवार को जयपुर में निधन हो गया। राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र जैन ने बताया कि समर्थ सागरजी (74) 5 दिन से अनशन पर थे और शुक्रवार तड़के करीब 2 बजे उनका निधन हो गया। यह मुनि जयपुर के सांगानेर इलाके में संघीजी मंदिर में अनशन कर रहे थे।